Share this
NV NEWS-बलौदाजाबार – बलौदाजाबार जिले के पलारी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पलारी थाने से 6 किलोमीटर दूर अमेरा मोड़ पर ये एक्सीडेंट हुआ। बाइक चालक संतु राम (50 वर्ष) को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में वो गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को पलारी अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, मृतक संतु राम ग्राम डाबाडीह का निवासी था, जो घरेलू गैस सिलेंडर भरवाने के लिए बाइक से पलारी जा रहा था, जिसे सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल संतु ने अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।