मुख्यमंत्री साय के निर्देश पर सरगुजा में औद्योगिक हादसे के पीड़ितों को मुआवजा, प्लांट संचालन पर रोक

Share this

N.V.News रायपुर, 11 सितंबर 2024: सरगुजा जिले के एलुमिना प्लांट में हुए गंभीर औद्योगिक हादसे के बाद मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय के निर्देश पर जिला प्रशासन ने प्रभावी कदम उठाए हैं। हादसे में प्रभावित परिवारों को कंपनी द्वारा 15-15 लाख रुपये और घायलों को 3-3 लाख रुपये मुआवजा प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने रविवार को हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके तहत, कलेक्टर सरगुजा ने एक जांच दल गठित किया और एलुमिना प्लांट का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कंपनी के अधिकारियों को पीड़ित परिवारों को शीघ्र मुआवजा राशि देने का आदेश दिया है।

कलेक्टर ने जानकारी दी कि कंपनी 12 सितंबर को प्रशासनिक टीम के साथ पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि सौंपेगी। इसके अलावा, जांच दल प्लांट की सुरक्षा मानकों की कड़ी निगरानी कर रहा है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि प्रशासन की अनुमति के बिना प्लांट का पुनः संचालन शुरू नहीं होगा।

 

Share this