Share this
N.V.News रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजनीति में शुक्रवार की सुबह बड़ी हलचल लेकर आई जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चेतन्य बघेल को हिरासत में ले लिया। उन्हें राजधानी रायपुर लाया जा रहा है, लेकिन ईडी की टीम को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इस कार्रवाई के बाद बघेल निवास के बाहर भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और यूथ कांग्रेस के सदस्य जुट गए और जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
प्रदर्शन के चलते चेतन्य बघेल को ले जा रही ईडी की गाड़ी मौके पर ही फंसी हुई है। पुलिस की भारी तैनाती के बावजूद हालात नियंत्रण में नहीं हैं और अधिकारियों को स्थिति संभालने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई को राजनीतिक बदले की भावना बताया है।
भूपेश बघेल ने कहा, “आज मेरे बेटे का जन्मदिन है और आज ही उसे गिरफ्तार किया गया। पहले कवासी लखमा को निशाना बनाया गया, फिर देवेंद्र यादव को, और अब मेरे बेटे को टारगेट किया जा रहा है। यह सब अडानी के खिलाफ आवाज उठाने वालों को डराने की साजिश है। न हम डरेंगे, न झुकेंगे।”
इस घटनाक्रम के बाद नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित पूरा कांग्रेस विधायक दल जिला न्यायालय, रायपुर स्थित ईडी की विशेष अदालत (कमरा नंबर 505) पहुंचने की तैयारी में है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वे इस दबाव की राजनीति से डरने वाले नहीं हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा, “हम न डरेंगे, न झुकेंगे।” पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह इस लड़ाई को सड़क से सदन तक लड़ेगी और अपने नेताओं के साथ खड़ी रहेगी।
इस बीच रायपुर में राजनीतिक तापमान तेज़ी से बढ़ता जा रहा है, और आने वाले समय में इस घटनाक्रम का असर पूरे प्रदेश की राजनीति पर देखने को मिल सकता है।