प्रेक्षक ने कालेज में निर्मित मतदान केन्द्रों में चुनाव तैयारियों का किया निरीक्षण,मतदाताओं से भी की चर्चा…NV न्यूज

Share this

NV News Bilaspur बिलासपुर। बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक अभय ए महाजन ने शुक्रवार को बिलासपुर, बेलतरा और मस्तूरी विधानसभा क्षेत्रों के एक दर्जन से ज्यादा मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। चुनाव आयोग की चेकलिस्ट के अनुरूप जायज़ा लेकर तमाम सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। प्रेक्षक ने शुक्रवार को बिलासपुर शहर के कुदुदंड प्राथमिक व हायर सेकंडरी स्कूल, जेपी वर्मा कॉलेज और नूतन कालोनी कन्या उमावि में संचालित मतदान केन्द्रों को देखा। बेलतरा विधानसभा अंतर्गत साइंस कालेज चांटीडीह व शबरी नवीन कन्या महाविद्यालय चांटीडीह का अवलोकन किया।

 

केन्द्रों में चुनाव तैयारियों का निरीक्षण

वहीं मस्तूरी क्षेत्र अंतर्गत सेजेज पंधी, हाई स्कूल जांजी, दर्राभाठा, शास. प्राथमिक शाला नवाडीह और सीपत कालेज में निर्मित मतदान केन्द्रों में चुनाव तैयारियों का निरीक्षण किया। प्रेक्षक महाजन ने निरीक्षण व अवलोकन के दौरान छाया और पानी की पर्याप्त व्यवस्था, शौचालय में साफ-सफाई, कैंपस में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था के साथ बीएलओ के बैठने की व्यवस्था, मतदाताओं के अंदर व बाहर जाने के लिए संकेत चिन्ह तथा बड़े कालेज और स्कूल भवन के गलियारे में भी मार्गदर्शक संकेत की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने भ्रमण के दौरान कुछ मतदाताओं से भी चर्चा की। मतदान तिथि के बारे में पूछा और मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

Share this