obscene dance controversy: प्रशासन की मौजूदगी में अश्लील ओपेरा, SDM पर सवाल, आयोजक गिरफ्तार

Share this

गरियाबंद। जिले के देवभोग थाना क्षेत्र अंतर्गत उरमाल गांव में आयोजित 6 दिवसीय ओपेरा कार्यक्रम अब बड़े विवाद में घिर गया है। मनोरंजन के नाम पर एसडीएम से अनुमति लेकर आयोजित इस कार्यक्रम में खुलेआम अश्लील डांस कराए जाने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि कार्यक्रम के दौरान स्वयं एसडीएम की मौजूदगी भी रही, बावजूद इसके अब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Opera dance scandal Gariaband, जानकारी के अनुसार, उरमाल गांव के कुछ युवकों की समिति ने मैनपुर एसडीएम तुलसी दास से ओपेरा आयोजन की अनुमति ली थी। आयोजन के तीसरे दिन 7 जनवरी से मंच पर अश्लीलता परोसी जाने लगी। इसके लिए ओडिशा से बार डांसरों को बुलाया गया, जिनके प्रचार वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए।

Opera dance scandal Gariaband, 8 जनवरी से कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ने लगी। 9 जनवरी की रात तो हद ही हो गई, जब स्वयं एसडीएम मरकाम आयोजन स्थल पर पहुंचे। आयोजकों द्वारा उनके लिए विशेष रूप से आगे की सीट आरक्षित की गई थी। रात 11 बजे से तड़के 3 बजे तक अर्धनग्न डांसरों द्वारा अश्लील नृत्य प्रस्तुत किया जाता रहा।

पंडाल के भीतर हालात बेकाबू हो गए। मंच के सामने अफसरों, पुलिस कर्मियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में डांस पर पैसे लुटाए जाते रहे। 10 जनवरी को इस पूरे घटनाक्रम के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई।

पुलिस की कार्रवाई

Gariaband SDM controversy news, देवभोग थाना प्रभारी फैजुल शाह ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर डांस के दौरान अनुचित व्यवहार करते पाए गए दो पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। वहीं, लिखित शिकायत के आधार पर आयोजनकर्ता देवेंद्र राजपूत, गोविंद देवांगन, नरेंद्र साहू और हसन डाडा के खिलाफ बीएनएस की धारा 296 (3)(5) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

हालांकि आयोजन की अनुमति 10 जनवरी तक थी, लेकिन विवाद बढ़ने के बाद उसी दिन कार्यक्रम को बंद करवा दिया गया।

प्रशासन की चुप्पी पर सवाल

Gariaband SDM controversy news, वीडियो वायरल होने के बाद मामला कलेक्टर तक पहुंचा, पुलिस की कार्रवाई तो हुई, लेकिन जिला प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट कदम अब तक नहीं उठाया गया है। आरोप है कि आयोजन को प्रशासन की मौन स्वीकृति मिली हुई थी। कार्यक्रम में एसडीएम की मौजूदगी और उनके समर्थकों द्वारा खुलेआम पैसे उड़ाने के वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।

जिले में प्रशासनिक कसावट पर सवाल

Gariaband SDM controversy news, बताया जा रहा है कि पिछले कुछ महीनों से गरियाबंद जिले में प्रशासनिक नियंत्रण कमजोर पड़ा है। अमलीपदर क्षेत्र में धान पार करने के मामले, खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था और तीन दिन में डीईओ का दो बार पुतला दहन प्रशासनिक हालात पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं।

Share this

You may have missed