आवारा मवेशियों के कारण बड रहे हैं सड़क दुर्घटनाएँ, गाय को बचाने के चक्कर में…. NV News

Share this

NV News:-    वैसे तो देश में गाय के नाम पर काफी राजनीति होती है गौ को माता का नाम पर लोग अपने भावनात्मक ढोंग का प्रचार करते हैं, परंतु जब रोड में आवारा मवेशी बैठे होते हैं तब उनकी हमदर्दी खत्म हो जाती है, आम जनता के साथ-साथ सरकार भी उनके संरक्षण को लेकर लापरवाह नजर आते है

सड़को में मवेशियों के होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, आवागमन में भी बाधाएं आ रही हैं, जांजगीर-चांपा जिले के Lकचहरी चौक में बीती रात दुर्घटना घटी, एक ट्रक वाले ने मवेशी को बचाने के चक्कर में कट मारा और कोयले से भरी ट्रक बीच सड़क पर पलट गई, गनीमत यह है कि इससे किसी जान माल का नुकसान नहीं हुआ।

परंतु नगरपलिका की पोल इस दुर्घटना ने खोल दी जांजगीर जिले के मुख्य मार्ग कचहरी चौक में इस तरह का दुर्घटना होना आम हो गया है इससे शासन प्रशासन की लापरवाह नजर आ रही है।

मानिकपुर से बिलासपुर की ओर जा रही ट्रक रात 1:00 बजे जानकी कचहरी चौक में मवेशियों को बचाने के दौरान पलट गई, गाड़ी संख्या है CG 15 AC 6377 ड्राइव जांजगीर के ग्राम बुडेना में रहे वाले शिव गिरी गोस्वामी है।

Share this