एनटीपीसी बना मौत का मैदान, मुंगेली से ड्यूटी पर गया था चालक, शव मिला राखड़ के नीचे , देखें पूरा वीडियो…NV News

Share this

NV News:- बिलासपुर, एनटीपीसी सीपत के एस डाइक-2 ग्राम राख में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसे में ट्रेलर चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुंगेली जिले के ग्राम घुठेली मेला निवासी 38 वर्षीय रामखिलावन महिलांगे के रूप में हुई है। उसका शव मंगलवार रात ट्रेलर में लदी राखड़ के नीचे दबा मिला। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।

लापता था चालक, राखड़ के नीचे से मिला शव

रामखिलावन सोमवार रात राखड़ लोडिंग के लिए ग्राम राख स्थित डैम पर पहुंचा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर के ऊपर चढ़कर तिरपाल निकालते समय चैन माउंटिंग मशीन के ऑपरेटर ने ट्रॉली में राखड़ गिरा दी, जिससे आशंका जताई जा रही है कि चालक वहीं दब गया। रातभर खोजबीन की गई लेकिन सफलता नहीं मिली। मोबाइल ट्रेलर के केबिन में ही मिला।

मंगलवार को मस्तूरी थाने में गुमशुदगी दर्ज की गई, जिसके बाद सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी और मस्तूरी थाना प्रभारी हरीशचंद्र टांडेकर ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। देर रात 10:30 बजे ग्रामीणों की मदद से ट्रेलर में भरी राखड़ को खाली कराया गया, तब जाकर चालक का शव निकाला जा सका।

मुआवजे की मांग पर बवाल, प्रशासन की मशक्कत

घटना के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर आक्रोशित हो उठे। जनपद सदस्य रेवाशंकर साहू और सरपंच विक्रम सूर्यवंशी के नेतृत्व में लोगों ने एनटीपीसी और वाहन मालिक को बुलाने की मांग की। लगभग 5 घंटे तक मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। एसडीएम प्रवेश पैकरा, तहसीलदार सोनू अग्रवाल, सीएसपी सिद्धार्थ बघेल सहित भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया। अंततः प्रशासन की पहल पर गाड़ी मालिक से तत्काल ₹1.20 लाख की सहायता राशि दिलाई गई, तब जाकर मामला शांत हुआ।

मर्डर की आशंका, जांच जारी

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीपत पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना या हत्या दोनों एंगल से जांच शुरू कर दी है। मामले में मर्डर की आशंका को भी खारिज नहीं किया गया है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतक रामखिलावन महिलांगे अपने पीछे पत्नी और तीन मासूम बच्चों को छोड़ गया है। सबसे बड़ा बेटा देवराज 11 साल का, तिलक 9 साल का और सबसे छोटा लक्ष्य मात्र 6 साल का है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि सोमवार शाम करीब 5 बजे रामखिलावन ने आख़िरी बार फोन पर बात की थी, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला।

Share this