“NIT” raipur बना नासा स्पेस चैलेंज का सेंटर छात्रों को मिलेगा ग्लोबल प्लेटफॉर्म…NV News 

Share this

NV News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एनआईटी को नासा इंटरनेशनल स्पेस ऐप्स चैलेंज 2025 के लिए अधिकारिक लोकल नोडल केंद्र बनाया गया है। यह अंतरराष्ट्रीय हैकथॉन आयोजन 4 और 5 अक्टूबर को वर्चुअल मोड में आयोजित होगा, जिसमें दुनियाभर के 150+ देश भाग लेंगे। पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

NIT becomes the hub of NASA Space Challenge :

यह आयोजन छात्रों को स्पेस टेक्नोलॉजी, जलवायु परिवर्तन और डीप स्पेस मिशन जैसी चुनौतियों पर काम करने का अवसर देगा। हर साल इसमें 40000 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेते हैं, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा स्पेस हैकथॉन बन चुका है। प्रतियोगिता में एआई/एमएल, सिस्टम थिंकिंग, साइंटिफिक स्टोरीटेलिंग जैसे कौशलों को निखारने का मौका मिलेगा

NIT becomes the center of ‘Space Challenge 2025’ :

विजेता टीमों को नासा से सर्टिफिकेट, मेंटरशिप और भविष्य की परियोजनाओं में शामिल होने का अवसर भी मिल सकता है। एनआईटी ने राज्य के सभी कॉलेजों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक छात्रों को भागीदारी के लिए प्रेरित करें, जिससे छत्तीसगढ़ की पहचान वैश्विक स्तर पर स्थापित हो सके।

Share this