निमिषा प्रिया की फांसी स्थगित, भारत सरकार के प्रयासों से मिली राहत

Share this

NV News:नई दिल्ली/यमन:  भारतीय नागरिक निमिषा प्रिया की फांसी की सज़ा को यमन की स्थानीय जेल प्रशासन ने फिलहाल स्थगित कर दिया है। यह फांसी 16 जुलाई 2025 को दी जानी थी, लेकिन भारत सरकार द्वारा लगातार किए गए प्रयासों के चलते इस पर फिलहाल रोक लगाई गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारत सरकार इस संवेदनशील मामले में शुरुआत से ही हर स्तर पर प्रयासरत रही है। हाल के दिनों में सरकार ने विशेष रूप से सक्रियता दिखाते हुए यमन के अधिकारियों से संपर्क साधा और निमिषा प्रिया के परिवार को दूसरा पक्ष के साथ आपसी सहमति से समाधान निकालने के लिए अतिरिक्त समय दिलाने की अपील की।

बताया जा रहा है कि भारतीय अधिकारियों ने लगातार यमन के जेल प्रशासन और अभियोजक कार्यालय के साथ बातचीत बनाए रखी। इन सतत प्रयासों का ही नतीजा है कि फांसी की सज़ा को फिलहाल स्थगित किया गया है।

निमिषा प्रिया का मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी संवेदनशीलता से देखा जा रहा है। वह एक भारतीय नर्स हैं, जिन्हें यमन में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था। इस मामले को लेकर भारत में कई सामाजिक संगठनों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने भी समय-समय पर आवाज उठाई है।

भारत सरकार की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, और आगे भी निमिषा प्रिया के मामले में हरसंभव सहायता जारी रखेगी। फिलहाल, परिवार और वकील अब राहत की सांस ले रहे हैं और संभावित समाधान की दिशा में बातचीत को आगे बढ़ा रहे हैं।

Share this