Mass Resignation of NHM Health Workers: NHM स्वास्थ्य कर्मचारियों का बड़ा कदम, बर्खास्तगी के विरोध में प्रदेशभर में सामूहिक इस्तीफे, हड़ताल और प्रदर्शन तेज

Share this

N.V.News मुंगेली: छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) कर्मचारियों का आंदोलन अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचता दिख रहा है। NHM कर्मचारी (NHM Employee) संघ के पदाधिकारियों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई के बाद प्रदेशभर में कर्मचारियों का आक्रोश चरम पर है। बर्खास्तगी के विरोध में आज राज्य के विभिन्न जिलों में हजारों NHM कर्मचारियों ने अपने-अपने जिलों के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों को सामूहिक इस्तीफे सौंपे। बलौदाबाजार जिले में 421 कर्मचारियों ने जबकि कांकेर जिले में 655 स्वास्थ्यकर्मियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया है।

Mass resignation of NHM health workers

सरकार द्वारा कई बार चेतावनी और नोटिस जारी किए जाने के बावजूद हड़ताल पर अड़े रहने पर सरकार ने 35 NHM अधिकारी-कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी है। इस फैसले ने कर्मचारियों में असंतोष और बढ़ा दिया है, जिससे आंदोलन और उग्र होता जा रहा है। रायपुर जिले में भी NHM अधिकारी और कर्मचारी इस्तीफा देने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय पहुंचे हैं। वहीं, कार्यालय के बाहर भी विरोध प्रदर्शन जारी है।

NHM कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल अब लगातार तेज हो रही है। कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण समेत अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। उनका आरोप है कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही, जिससे उन्हें मजबूरी में सड़कों पर उतरना पड़ा है। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे पीछे नहीं हटेंगे।

राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक कोई ठोस वार्ता नहीं की गई है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं। स्वास्थ्य सेवाओं पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। अब देखना होगा कि सरकार इस आंदोलन को कैसे संभालती है और क्या कर्मचारियों की मांगों पर कोई सकारात्मक पहल होती है।

 

Share this