देवउठनी से पहले राहत की खबर: पेट्रोल 82 रुपये लीटर, डीजल के दामों में भी आई कमी…NV News

Share this

नई दिल्ली: 31 अक्टूबर 2025 देश में पेट्रोल और डीजल के ताज़ा दाम जारी कर दिए गए हैं। रोज़ की तरह आज भी तेल कंपनियों ने नए रेट अपडेट किए हैं। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, कई शहरों में ईंधन की कीमतों में हल्का उतार-चढ़ाव देखा गया है। खासकर पटना और नोएडा जैसे प्रमुख शहरों में दामों में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है।

पटना में आज पेट्रोल की कीमत 106.11 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो कल के मुकाबले लगभग 88 पैसे ज्यादा है। बीते दस दिनों में यहां पेट्रोल का दाम 105.23 रुपये से 106.11 रुपये के बीच बना हुआ है। वहीं, डीजल की कीमत भी थोड़ी बढ़ी है-आज यह 92.32 रुपये प्रति लीटर दर्ज की गई, जो कल की तुलना में लगभग 83 पैसे अधिक है। पिछले दस दिनों के दौरान डीजल की दरें 91.49 रुपये से 92.32 रुपये के बीच घटती-बढ़ती रहीं।

दूसरी ओर, नोएडा समेत कुछ अन्य शहरों में भी ईंधन के दामों में हल्की बढ़ोतरी हुई है, जबकि देश के कई हिस्सों में कीमतें लगभग स्थिर बनी हुई हैं।

Share this