Newborn baby case in Mungeli | मुंगेली में नवजात शिशु मिलने से गांव में सनसनी, कार्रवाई की मांग

Share this

 

NV News Mungeli: Newborn baby case in Mungeli ;:जिले के ग्राम सिंगबांधा में 17 अगस्त की शाम 7 बजे एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई। यहां बुगली यादव पिता रामरतन यादव को नवजात शिशु मिला,

Newborn baby found in Singbandha  सिंगबांधा में मिला नवजात शिशु, ग्रामीणों में आक्रोश


जिसकी सूचना ग्राम के सरपंच और कोटवार ने तत्काल मुंगेली थाने में दी। प्रशासन ने बच्चे को महिला एवं बाल विकास विभाग की देखरेख में रखवा दिया है।लेकिन, घटना को एक हफ्ते से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक यह पता लगाने में नाकाम रही है कि बच्चा किसका है और किसने उसे फेंका। ग्रामीणों का कहना है कि यदि ऐसे मामलों में तत्काल और कठोर कार्यवाही नहीं की गई तो भविष्य में इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी हो सकती है।

The baby was born to a person from the village

गांव के लोगों को शक है कि यह बच्चा गांव के ही किसी व्यक्ति का हो सकता है जिसने अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया है। सरपंच, पंच, कोटवार और सभी ग्रामवासी इस मामले में पुलिस जांच के लिए हर संभव सहयोग देने को तैयार हैं।

Singbandha newborn incident | शीघ्र जांच व कड़ी कार्यवाही की मांग

mungeli district ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि मामले को गंभीरता से लेकर शीघ्र जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि 7 दिनों के भीतर ठोस कदम नहीं उठाए गए तो वे मुंगेली में उग्र आंदोलन करने पर विवश होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी|

Share this