Share this
अहमदाबाद: गुजरात में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस के नए वैरिएंट XE से संक्रमित होने की खबर सामने आई है।
एनडीटीवी के मुताबिक, राज्य में कोरोना वायरस के वैरिएंट XE के साथ वैरिएंट XM से भी संक्रमित होने की बात सामने आ रही है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय से अभी इस पर कोई बयान नहीं आया है। जानकारी के मुताबिक, हफ्ते के शुरुआत में एक विदेश से यात्रा करने वाले यात्री को कोरोना वायरस के वैरिएंट XE से संक्रमित पाया गया था लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने उस बात को खारिज कर दिया था यह कहते हुए कि मौजूदा सबूत नए संस्करण की उपस्थिति का सुझाव नहीं देते हैं।
क्या कहा उच्च पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारी ने
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक उच्च पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा है कि यह वैरिएंट ओमीक्रोन से ज्यादा खतरनाक नहीं है, लेकिन फिर भी यह चिंता की बात है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, उच्च पदस्थ स्वास्थ्य अधिकारी ने इस नए वैरिएंट के मिलने पर बोलते हुए कहा है, “उक्त संक्रमित व्यक्ति के सैंपल गुजरात से एनसीडीसी को भेजे गए हैं, तभी इसकी पुष्टि होगी कि ये नया वैरिएंट है। लेकिन हम जो देख रहे हैं वो यह कि, मुंबई में दर्ज किए गए सैंपल से यह मैच कर रहा है।”