“महामाया मंदिर, रतनपुर के विकास हेतु ‘प्रसाद’ योजना के तहत नई उम्मीदें: तोखन साहू”

Share this

NV News Raipur :आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के समक्ष महामाया मंदिर रतनपुर को ‘प्रसाद’ योजनांतर्गत शामिल करने और उन्नयन हेतु विशेष कॉरिडोर बनाने की मांग की।

ध्यातव्य को कि छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर जिले के रतनपुर में महामाया मंदिर स्थित है। यह पूरे भारत में फैले 51 शक्तिपीठों में से एक है। जोकि बिलासपुर संसदीय क्षेत्र में आता है। भारत में अनेक सिद्ध मंदिर हैं, जिनमें इन 51 शक्तिपीठों का सदा से ही विशेष धार्मिक महत्व रहा है। वर्तमान में रतनपुर एक छोटा नगर है, जोकि मंदिरों और तालाबों के लिए विख्यात है। यह जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित है। वहां स्थित इस मंदिर का निर्माण राजा रत्नदेव प्रथम द्वारा ग्यारहवीं शताब्दी में कराया गया था। ऐतिहासिक, धार्मिक तथा पर्यटन की दृष्टि से यह देश और प्रदेश के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में से एक है। यहां हर वर्ष लगभग 15 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन करने के लिये आते हैं।

इस विषय में पर्यटन मंत्री  गजेंद्र सिंह शेखावत ने निश्चित ही सार्थक प्रयास करने का आश्वासन जताया। इस हेतु बिलासपुर सांसद और आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने बिलासपुर की जनता की ओर से उनका आभार जताया।

Share this