धान खरीदी सीजन में लापरवाही: खोखरा केंद्र पर ताला, ऑपरेटर गायब; किसानों में नाराजगी
Share this
जांजगीर-चांपा। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम खोखरा के धान खरीदी केंद्र में गुरुवार सुबह अव्यवस्था साफ नजर आई। केंद्र के मुख्य गेट पर ताला लटका हुआ था, जबकि कई किसान अपने धान पंजीयन से संबंधित कार्य कराने पहुंचे थे। कंप्यूटर ऑपरेटर के अनुपस्थित रहने के कारण किसानों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।
खरीदी शुरू, प्रशासन ने दिए थे स्पष्ट निर्देश:-
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 15 नवंबर से प्रारंभ हो चुकी है। इसी के तहत कलेक्टर जन्मेजय महोबे लगातार उपार्जन केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं और कर्मचारियों को निर्देशित कर चुके हैं कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
उन्होंने बारदाना उपलब्धता, इंटरनेट सुविधा, पेयजल, छाया, बिजली, चबूतरा एवं पहुंच मार्ग जैसी व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए साफ कहा था कि सभी केंद्रों में व्यवस्था सुचारु एवं समयबद्ध होनी चाहिए।
कलेक्टर के निर्देशों के विपरीत मिली स्थिति:-
लेकिन खोखरा उपार्जन केंद्र की स्थिति निर्देशों के बिल्कुल उलट देखने को मिली। किसानों के अनुसार केंद्र का कंप्यूटर ऑपरेटर अक्सर अनुपस्थित रहता है। ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय होने की वजह से वह मनमर्जी से केंद्र छोड़कर चला जाता है, जिससे पंजीयन सहित अन्य जरूरी कार्य प्रभावित होते हैं।
एक किसान ने बताया,
“यहाँ ऑपरेटर हमेशा गायब ही रहता है। पंजीयन कराने घंटों इंतजार करना पड़ता है, कई बार वापस लौटना भी पड़ जाता है।”
किसानों ने ऑपरेटर बदलने की मांग की:-
लगातार बदइंतजामी से परेशान किसानों ने मांग की है कि लंबे समय से पदस्थ इस ऑपरेटर को तत्काल बदला जाए और इसकी जगह जिम्मेदार एवं नियमित कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति की जाए, ताकि खरीदी प्रक्रिया प्रभावित न हो।
धान खरीदी सीजन के बीच केंद्र में ताला बंद मिलना प्रशासनिक लापरवाही का संकेत देता है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।
