नीतू ने बनाई सेमीफाइनल में जगह, बॉक्सिंग में भारत… NV News

Share this

NV News:-    बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के मेडल जीतने की रफ्तार अब बढ़ने लगी है. वेटलिफ्टिंग, जूडो और टेबल टेनिस में आए मेडलों के बाद बॉक्सिंग में भी भारत को पहली सफलता मिल गई है.

पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रही युवा बॉक्सर नीतू घंघास ने भारत के लिए बॉक्सिंग का पहला मेडल पक्का कर दिया है. नीतू ने नॉर्दर्न आयरलैंड की 19 साल की बॉक्सर पर पूरी तरह दबदबा बनाया, जिसने युवा बॉक्सर को परेशानी में डाल दिया और फिर उसने मुकाबले से हटने का फैसला किया.

भारत की सबसे सफल और महानतम बॉक्सरों में से एक मैरी कॉम की जगह 48 किलोग्राम वेट कैटेगरी में अपनी जगह बनाने वाली 21 साल की नीतू को सीधे क्वार्टर फाइनल में उतरने का मौका मिला. दो बार की विश्व युवा बॉक्सिंग चैंपियन नीतू के लिए ये बाउट कोई चुनौती साबित नहीं हुई. उन्होंने कई बॉडी ब्लो और हेड शॉट के दम पर पहले दो राउंड में ही अपनी प्रतिद्वंद्वी निकोल क्लाइड को पस्त कर दिया.

आयरिश बॉक्सर दो राउंड के बाद बाहर
नीतू के हमलों ने एक बार भी युवा आयरिश बॉक्सर को संभलने का मौका नहीं दिया, जो खुद पहली बार गेम्स का हिस्सा बनी थी. पहले राउंड में ही वह काफी पिछड़ गई थीं और उसकी आंखों से आंसू आने लगे थे. फिर वह दूसरे राउंड में उतरी और एक बार फिर उभरती हुई भारतीय स्टार नीतू ने वही अंदाज जारी रखा. लगातार दो राउंड के दबदबे के बाद नॉर्दर्न आयरलैंड के कोचिंग स्टाफ ने बाउट को वहीं पर खत्म करने का फैसला किया और नीतू आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच गईं. इस तरह बॉक्सिंग में भारत का पहला मेडल पक्का हुआ.

हुसम भी सेमीफाइनल में
नीतू की सफलता के कुछ ही मिनटों बाद पुरुषों में भी भारत का पहला मेडल पक्का हो गया. मोहम्मद हुसमुद्दीन ने 57 किलो वर्ग में नामीबिया के बॉक्सर को 4-1 के फैसले से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई और मेडल पर मुहर लगाई. भारत की नजरें अब टोक्यो ओलिंपिक की मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन और विश्व चैंपियन निकहत जरीन पर होंगी, जो बुधवार रात ही अपने क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगे.

Share this