एनसीआर गैस चैंबर में तब्दील! दिल्ली–नोएडा में AQI 500 के करीब, कई इलाके ‘गंभीर’ श्रेणी में

Share this

नोएडा/दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) एक बार फिर बेहद खतरनाक वायु प्रदूषण की चपेट में है। शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई इलाकों में 400 से ऊपर पहुँच गया, जबकि कुछ स्थानों पर यह 500 के करीब दर्ज किया गया, जो सीधे तौर पर “गंभीर” और स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक श्रेणी में आता है। धीरे-धीरे पूरा एनसीआर एक “गैस चैंबर” में बदलता दिख रहा है।

गाजियाबाद के इंदिरापुरम, लोनी, संजय नगर और वसुंधरा में AQI “गंभीर” दर्ज किया गया।

नोएडा सेक्टर-116 में AQI 413 तक पहुँच गया, जबकि सेक्टर-125, सेक्टर-62 और सेक्टर-1 में वायु गुणवत्ता “बहुत खराब” से “गंभीर” के बीच रही।

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-III और नॉलेज पार्क-V में भी हालात बेहद चिंताजनक हैं।

दिल्ली के आनंद विहार (424), आश्रम (415), बवाना (441), चांदनी चौक (419) और वजीरपुर में भी हवा जहरीली बनी हुई है। पूसा, आरके पुरम, रोहिणी, शादीपुर और विवेक विहार में AQI “बहुत खराब” श्रेणी में दर्ज हुआ।

स्वास्थ्य पर बढ़ता खतरा:-

‘गंभीर’ श्रेणी की हवा स्वस्थ व्यक्तियों को भी प्रभावित कर रही है, जबकि जिन लोगों को पहले से सांस या हृदय संबंधी बीमारियां हैं, उनकी परेशानी और बढ़ रही है।

एनसीआर के अस्पतालों में निम्न समस्याओं के मरीजों की संख्या में तेज बढ़ोतरी हुई है—

✔ सांस फूलना

✔ अस्थमा के अटैक

✔ एलर्जी

✔ आंखों में जलन

डॉक्टरों ने बुजुर्गों, बच्चों और दिल के मरीजों को घर में रहने और मास्क पहनने की सलाह जारी की है।

मौसम विभाग का अनुमान:-

आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 10-11°C और अधिकतम 25-26°C रहने की संभावना है।

धीमी हवा और तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण प्रदूषक तत्व वातावरण में जमा हो रहे हैं, जिससे प्रदूषण स्तर और बढ़ सकता है।

 

Share this