जान देकर चुकाई तिरंगा फहराने की कीमत,नक्सलियों ने….NV News

Share this

NV news:- कांकेर। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अब अंतिम दौर में है। नक्सल विरोधी अभियान के चलते बड़ी संख्या में माओवादी सरेंडर कर रहे हैं या सुरक्षाबलों की कार्रवाई में ढेर हो रहे हैं। इसी बौखलाहट के बीच नक्सलियों ने एक बार फिर आम जनता को निशाना बनाया है। स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने वाले ग्रामीण की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

मामला कांकेर जिले के छोटेबेटिया थाना क्षेत्र के बिनागुंडा गांव का है। यहां के निवासी मनीष नुरुटी ने 15 अगस्त को ध्वजारोहण कर ग्रामीणों के साथ आज़ादी और विकास की राह पर कदम बढ़ाने का संदेश दिया था। लेकिन अगले ही दिन नक्सलियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया।

नक्सलियों ने लगाए बैनर

घटना के बाद नक्सलियों ने गांव के पास बैनर लगाकर हत्या की जिम्मेदारी ली। बैनर में लिखा गया कि नुरुटी पुलिस का मुखबिर था। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने साफ किया कि नुरुटी का पुलिस से कोई संबंध नहीं था। दरअसल, नक्सली इस तरह ग्रामीणों में डर फैलाकर अपनी पकड़ बनाए रखना चाहते हैं।

शव की तलाश में जुटी पुलिस

कांकेर एसपी आई के ऐलेसेला ने बताया कि नुरुटी का शव अभी तक बरामद नहीं हो पाया है। पुलिस लगातार उसके परिजनों और ग्रामीणों से संपर्क कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले डेढ़ साल में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में चार से पांच ग्रामीणों की हत्या की है।

Share this

You may have missed