Share this
NV News, सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सली फायरिंग की खबर आ रही है। नक्सली फायरिंग में 3 जवानों के घायल होने की सूचना है। सभी घायल जवान CRPF 2nd BN का होने की सूचना है।
घायल जवानों के नाम HC – हेमन्त चौधरी, CT- बसप्पा, CT- ललित बाघ
खबरों के अनुसार सोमवार की सुबह प्रातः लगभग 06:10 बजे जिला सुकमा के थाना चिन्तागुफा क्षेत्रांतर्गत नवीन कैम्प एलमागुंडा में अज्ञात माओवादियों द्वारा फायरिंग किये जाने की सूचना है। नवीन स्थापित एलमागुंडा कैम्प थाना चिन्तागुफा से लगभग 12 किमी. पश्चिम दिशा व सीआरपीएफ कैम्प मीनपा से लगभग 5.5 किमी. दक्षिण दिशा में स्थित है।