Naxal Encounter: CG में नक्सली हुए ढेर सुरक्षा बल की बड़ी सफलता, LMG और AK-47 हथियार भी बरामद..NV News

Share this

‎NV News बीजापुर Bijapur Naxal Encounter: छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर में नक्‍सलियों के खात्‍मे के लिए सुरक्षा बल के जवान लगातार अभियान चला रहे हैं। इसी बीच छत्‍तीसगढ़-तेलंगाना बार्डर से सुरक्षा बल के जवानों और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। खबरों के अनुसार जवानों ने मुठभेड़ में तीन नक्‍सलियों को मार गिराया है। जवानों ने मौके से एलएमजी और एके-47 हथियार भी बरामद किए हैं।

जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले के पुजारी कांकेर के नंबी कोर गुट्टा के पहाड़ी व जंगलों में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। तेलंगाना की ग्रे हाउंड और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त एंटी Naxal आपरेशन की ओर यह कार्रवाई की गई है।

 

तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित पुजारी कांकेर के नंबी कोर गुट्टा के पहाड़ी जंगलों में Encounter चल रही है। Encounter में तीन नक्सलियों (Naxal) के मारे जाने खबर मिली है। घटनास्थल से एलएमजी और 47 समेत कई हथियार मिलने की भी जानकारी मिली है। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने मुठभेड़ होने की जानकारी दी है। यह उसूर थाना क्षेत्र का मामला है।

 

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर Naxal विरोधी अभियान लगातार जारी है। छत्तीसगढ़ के जवानों के दबाव से नक्सली तेलंगाना की ओर रुख कर रहे हैं। इसी मौके पर तेलंगाना ग्रेहाउंड ने आपरेशन चलाकर छत्तीसगढ़ के नंबी कोर गुट्टा पहाड़ी में घेराबंदी की। इसी बीच जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ (Encounter) हो गई। इस मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को ढे़र हो गए। अभी सर्चिंग अभियान जारी है। विस्तृत जानकारी आने में वक्त लगेगा।

 

बतादें कि बीजापुर जिले के गंगालूर क्षेत्र में बीते दो अप्रैल को नक्सलियों के लड़ाकू दस्ता कंपनी नंबर दो के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल ने 13 नक्‍सलियों को मार गिराया था। मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से 13 नक्सलियों के शव सहित एक लाइट मशीन गन, बैरल ग्रेनेड लांचर और अन्य हथियार व गोला-बारूद बरामद किए गए थे। बस्तर में सुरक्षा बल का यह अब तक का सबसे सफल अभियान है।

Share this