Share this
NV News:- छत्तीसगढ़ में भी अब नाम बदलने की परंपरा शुरू हो गई है, वहीं इसको लेकर इन दिनों सियासत भी गरमा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चंद्रखुरी का नाम कौशल्या माता धाम चंद्रखुरी, गिरोधपुरी का नाम बाबा घासीदास धाम गिरौदपुरी और सोनाखान का नाम शहीद वीर नारायण सिंह धाम सोनाखान किए जाने की घोषणा की तो भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने इसे उचित निर्णय कहा ।
इस पर मुख्यमंत्री ने तंज कसा है कि वो ऐसा नहीं कर पाए इसलिए तारीफ तो करेंगे ही ।
बता दें कि उत्तर प्रदेश सहित देश के कई शहरों और ऐतिहासिक भवनों का नाम बदले जाने का विरोध करने वाली कांग्रेस पार्टी के छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक जगहों चंद्रखुरी, गिरोधपुरी और सोनाखान का नाम बदल दिया है । इसके बाद से छत्तीसगढ़ में इसको लेकर सियासत और टीका टिप्पणी शुरू हो गई है । हम आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चंद्रखुरी का नाम कौशल्या माता धाम चंद्रखुरी, गिरोधपुरी का नाम बाबा घासीदास धाम गिरौदपुरी और सोनाखान का नाम शहीद वीर नारायण सिंह धाम सोनाखान किए जाने की घोषणा की है