“Murder Case”: लूट की कोशिश नाकाम ,बुजुर्ग की बेहरमी से हत्या…NV News

Share this
धमतरी/(Murder Case): जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम भनपुरी में सोमवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। चार नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर लूट की नीयत से बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बना लिया और विरोध करने पर 65 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से चाकू गोदकर हत्या कर दी। इस घटना से पूरे गांव सहित जिलेभर में दहशत फैल गई है।
जानकारी अनुसार, मृतक की पहचान किरत राम साहू (65 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सोमवार रात वह अपने घर में पत्नी के साथ सो रहे थे। तभी देर रात करीब 3-4 नकाबपोश बदमाश लूट की नीयत से उनके घर में घुस आए। बदमाशों ने सबसे पहले दंपत्ति को बंधक बना लिया। लूट का विरोध करने पर हमलावरों ने कीरत राम पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। इसके बाद किसी तरह बुजुर्ग महिला ने बंधन से खुद को छुड़ाकर आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। शोर सुनते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और तत्काल अर्जुनी पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल के मॉर्चुरी भेज दिया। वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है। फिलहाल आरोपियों की पहचान और तलाश की जा रही है।
इस सनसनीखेज हत्या के बाद गांव में डर का माहौल है।नकाबपोश लुटेरे अब गांव तक पहुंच रहे हैं, जिससे लोगों की नींद उड़ गई है। ग्रामीणों ने आरोपियों को जल्द पकड़ने और क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी कानून की गिरफ्त में होंगे।आसपास के गांवों में भी सुराग तलाश रही है और शक के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि घटना में शामिल आरोपियों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा।