“Murder Case”:पैसों के लिए नानी की हत्या, आरोपी नाती गिरफ्तार…NV News 

Share this

धमतरी/(Murder Case): कोतवाली थाना क्षेत्र के बठेना वार्ड में सोमवार देर रात हुई दर्दनाक वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार, बठेना वार्ड निवासी लोमन ध्रुव उर्फ गोलु ने खर्चे के लिए अपनी माँ और नानी से पैसे मांगे थे। दोनों ने पैसे देने से इंकार किया तो आरोपी ने गुस्से में आकर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में उसकी नानी लखनतीन बाई ध्रुव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माँ पुर्णिमा ध्रुव गंभीर रूप से घायल हो गई।

बता दें,घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। वारदात की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा। वहीं घायल महिला का इलाज जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की गई थी और मंगलवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी लोमन ध्रुव आए दिन पैसों की मांग करता था और नशे का आदी भी था। घरवालों द्वारा बार-बार मना करने पर वह गाली-गलौज और झगड़े पर उतर आता था। सोमवार की रात भी उसने शराब के नशे में पहले बहस की और फिर डंडे से हमला कर दिया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है। आरोपी पर हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली टीआई (TI) ने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए केस डायरी तैयार की जा रही है।

Share this