“Murder Case”:जंगल में मिला युवक का शव, मर्डर या सुसाइड ?…NV News 

Share this

कोरबा(छ.ग)। जिले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नकटीखार गांव के पास मंगलवार की रात उस समय सनसनी फैल गई, जब जंगल में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। ग्रामीणों ने शाम को शव देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में सिविल लाइन थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हैं।

जानकारी अनुसार,युवक की उम्र करीब 25 से 30 साल बताई जा रही है। शव की स्थिति संदिग्ध होने के कारण पुलिस ने प्राथमिक तौर पर हत्या की आशंका जताई है। घटनास्थल पर जांच के दौरान आसपास खून के धब्बे और संघर्ष के निशान भी पाए गए हैं। शव की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि पहले युवक की पहचान कर परिजनों से पूछताछ की जाएगी, ताकि घटना का पता चल सके।

ग्रामीणों के अनुसार, युवक को इलाके में पहले कभी नहीं देखा गया था। इस कारण आशंका जताई जा रही है कि उसे कहीं बाहर से लाकर यहां हत्या कर फेंका गया हो। पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। शुरुआती जांच में पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं, जिन्हें फिलहाल गुप्त रखा गया है। अधिकारियों का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा और आगे की कार्रवाई तेज की जाएगी।

Share this