Murder case:दिनदहाड़े 20 से ज्यादा वार कर युवती की हत्या, Cctv में कैद ,अदालत ने सुनाई उम्रकैद

Share this
NV news:गौरेला।Murder case एक साल पहले गौरेला gaurela में दिनदहाड़े हुई सनसनीखेज हत्या के मामले में अदालत ने आरोपी को कड़ी सजा सुनाई है। द्वितीय जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पेंड्रारोड ज्योति अग्रवाल की अदालत ने आरोपी दुर्गश प्रजापति को हत्या के अपराध में आजीवन कारावास, साक्ष्य छुपाने के जुर्म में तीन साल का सश्रम कारावास और 500 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। इस बहुचर्चित मामले में लोक अभियोजक कौशल सिंह ने पक्ष रखा और आरोपी को दोषी साबित किया।
मामला जिसने हिला दिया था पूरा इलाका
यह पूरा मामला जून 2024 का है। गौरेला स्टेट बैंक के पास हुए इस हत्याकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। आरोपी दुर्गश प्रजापति, जो मरवाही पेट्रोल पंप(Marwahi Petrol Pump) में काम करता था, ने युवती रंजना यादव की बेरहमी से हत्या कर दी थी। आरोपी का मृतका से प्रेम प्रसंग था, जबकि वह पहले से शादीशुदा था। बताया गया कि वह युवती पर जबरन साथ रहने का दबाव डालता था। मृतका लगातार उससे दूरी बना रही थी। इसी रंजिश में आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।
अमेजन से खरीदा चाकू, 20 से ज्यादा वार
जांच में सामने आया कि आरोपी ने इस वारदात की साजिश पहले ही रच ली थी। उसने अमेजन शॉपिंग ऐप Amazon Shopping App से धारदार चाकू मंगवाया और वारदात के दिन मौका देखकर युवती पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी ने युवती पर 20 से ज्यादा वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात
यह पूरी घटना CCTV कैमरों में कैद हो गई थी। गौरेला स्टेट बैंक के पास स्थित भीड़-भाड़ वाले इलाके में हुई इस वारदात को देखकर लोग दहशत में आ गए थे। आरोपी ने खुलेआम युवती पर धारदार हथियार से हमला किया और वहां मौजूद लोग इस दृश्य को देखकर स्तब्ध रह गए। यह हत्या उस समय इलाके में चर्चा का प्रमुख विषय बन गई थी। स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश भी देखा गया था।
अदालत का फैसला
सभी सबूतों और गवाहों की गवाही को ध्यान में रखते हुए अदालत ने आरोपी को दोषी करार दिया। अदालत ने हत्या के अपराध में आजीवन कारावास, साक्ष्य छुपाने के लिए तीन साल का अतिरिक्त सश्रम कारावास और 500 रुपये का अर्थदंड लगाया। अदालत के फैसले के बाद पीड़िता के परिवार और स्थानीय लोगों ने न्याय मिलने की बात कही है
इस फैसले को लेकर स्थानीय स्तर पर एक बार फिर चर्चा तेज हो गई है। लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में कड़ी सजा मिलनी जरूरी है ताकि समाज में संदेश जाए। वहीं, इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि प्रेम प्रसंग के नाम पर जबरदस्ती और जुनूनी मानसिकता किस तरह अपराध को जन्म देती है।
गौरेला की इस वारदात ने भले ही एक साल पहले इलाके को हिला दिया था, लेकिन अब अदालत के फैसले से पीड़िता को न्याय मिला है और लोगों को न्याय व्यवस्था पर भरोसा मजबूत हुआ है।