नगरीय निकाय चुनाव: भाजपा में बगावत, 27 नेताओं पर गिरी गाज…NV News

Share this

NV News:- रायपुर, छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा अपने बागी नेताओं को मनाने में नाकाम रही, जिसके बाद पार्टी ने सख्त रुख अपनाते हुए 27 नेताओं को निष्कासित कर दिया है।

भाजपा ने अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने और अनुशासनहीनता के आरोप में इन नेताओं पर कार्रवाई की है। जिन नेताओं को निष्कासित किया गया है, वे नगर पालिका परिषद रतनपुर, नगर पंचायत मल्हार, नगर पालिका निगम बिलासपुर, नगर पालिका बोदरी और नगर पंचायत बिल्हा से ताल्लुक रखते हैं।

बगावत बनी भाजपा के लिए सिरदर्द

चुनाव से पहले पार्टी में उभरती बगावत भाजपा के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ बागी प्रत्याशी खड़े होने से अंदरूनी कलह सामने आ गई है। पार्टी ने सख्त संदेश देते हुए इन नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है, लेकिन इससे चुनावी समीकरण पर क्या असर पड़ेगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

Share this