मुंगेली में घायल पशुओं की सहायता के लिए नगर पालिका अध्यक्ष ने की रेस्क्यू वाहन की मांग, लिखा पत्र…NV News

Share this

NV News:- मुंगेली, 10 अप्रैल 2025 — नगर पालिका अध्यक्ष रोहित शुक्ला ने जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और घुमंतू पशुओं की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक को पत्र लिखकर रेस्क्यू वाहन उपलब्ध कराने की मांग की है ।

अध्यक्ष शुक्ला ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घुमंतू पशुओं के सड़क पर विचरण से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे न केवल आम नागरिकों की सुरक्षा को खतरा है, बल्कि पशु भी गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि घायल पशुओं को त्वरित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने और उन्हें सुरक्षित रूप से नजदीकी गौशालाओं तक पहुँचाने के लिए रेस्क्यू वाहन की तत्काल आवश्यकता है।

इस संबंध में पशुपालन विभाग को पत्र भेजा गया है, ताकि जल्द से जल्द उचित व्यवस्था की जा सके और जिले में पशु कल्याण को सुनिश्चित किया जा सके। शुक्ला ने उम्मीद जताई कि विभाग इस दिशा में शीघ्र कदम उठाएगा।

Share this

You may have missed