मुंगेली : आप भी ले सकते है मुख्यमंत्री सियान सहायता योजना लाभ

Share this

NV न्यूज़, मुंगेली। छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की सदस्यता भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार नियोजन योजना के अंतर्गत 60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चूके निर्माण श्रमिक की मंडल की सदस्यता स्वतः समाप्त हो जाती हैं, ऐसे निर्माण श्रमिक जो उक्त धारा के अंतर्गत मंडल की सदस्यता से निवृत्त हाने वाले है, उन्हे सदस्यता से निवृत्त होने के पूर्व बेहतर जीवन यापन के उद्देश्य से सहायता स्वरुप राशि दी जायेगी।


Also Read – केंद्र सरकार ने माना, पैंगोंग मे पुल बना रहा है चीन, विदेश मंत्रालय ने कहा- कब्जे वाले इलाके में हो रहा कंस्ट्रक्शन , इस पर हमारी नजर


अधिनियम की धारा 12 के अंतर्गत हिताधिकारी के रुप में पंजीबद्ध हो, योजना राशि एकमुश्त 10 हजार रुपये प्रदान किया जायेगा, योजना की लाभ लेने के लिए निर्माण श्रमिक को कम से कम 3 वर्षों से निर्माण श्रमिक के रुप में पंजीकृत हो। योजनांतर्गत हितग्राही की आयु न्यूनतम 59 वर्ष एवं अधिकतम 60 वर्ष होना अनिवार्य है।

1 मई, 2022 को अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भवन एवं अन्य सन्निर्माण मंडल में पंजीकृत भवन कर्मकार कल्याण मंडल एवं अन्य सन्निर्माण श्रमिकों के लिये मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता योजना की घोषणा किया था।


Also Read – छत्तीसगढ़ का यह जिला बना मवेशियों का कब्रगाह, जानिए पूरी खबर


इस योजना में अपना नाम जुड़वाने के लिए आप दिए हुए लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं…https://cglabour.nic.in/NewOnlineScheme/Application.aspx अधिक जानकारी हेतु कार्यालय श्रम पदाधिकारी कक्ष क्रमांक 252, 253, कलेक्टोरेट परिसर प्रथम तल ग्राम करही जिला मुंगेली में सम्पर्क कर सकते है।

Share this