मुंगेली:मुख्य नहर पर निर्मित एक्वाडक्ट को गोबर पेंट से किया जा रहा है रंगरोगन

Share this

N.V. न्यूज़ मुंगेली:जिले के विकासखण्ड लोरमी अंतर्गत मनियारी जलाशय के मुख्य नहर पर निर्मित एक्वाडक्ट को गोबर पेंट से रंगरोगन किया जा रहा है। जिससे एक्वाडक्ट का स्वरूप और आकर्षक लगेगा।

कलेक्टर  राहुल देव ने एक्वाडक्ट में चल रहे गोबर पेंटिंग कार्य की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा जिले में गोबर पेंट को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है। गोबर से बने पेंट पर्यावरण पूरक, जीवाणु रोधक, एंटीफंगल, भारी धातुओं से मुक्त, गंधहीन, ऊष्णता रोधक, विषरहित एवं किफायती है। इसके अलावा बाहरी गर्मी को भी रोकता है।

जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि मनियारी जलाशय अंतर्गत मुख्य नहर पर सन् 1925-30 में निर्मित एक्वाडक्ट का वर्तमान में मरम्मत कार्य किया गया है। जिसके पश्चात कलेक्टर के निर्देशानुसार एक्वाडक्ट को गोबर पेंट से रंगरोगन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य से जहां एक्वाडक्ट को मजबूती मिलेगी, वहीं गोबर पेंट से पोताई होने पर एक्वाडक्ट की सुंदरता बढ़ेगी और आकर्षक दिखाई देगा। उल्लेखनीय है कि शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत जिला मुख्यालय में संचालित सी-मार्ट में गोबर पेंट उपलब्ध है।

 

Share this