मुंगेली- पूर्व माध्यमिक शाला धनगांव गोसाई में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Share this

N.V. न्यूज़ मुंगेली:  प्रतिवर्ष 05 सितंबर को शिक्षकों को सम्मान देने के लिए शिक्षक दिवस उत्सव की तरह मनाया जाता है। महान शिक्षक, दार्शनिक, विद्वान और राजनीतिज्ञ हमारे देश के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में मुंगेली विकासखंड के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला धनगांव गोसाई में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

शाला के नवाचारी शिक्षा दूत शिक्षक गोविंद पटेल ने बताया कि हमारे देश में पूर्व से ही गुरू-शिष्य की परम्परा चलती आ रही है। हमारे माता-पिता ही हमारे पहले गुरू होते हैं। क्योंकि माता पिता ने ही हमें यह रंगीन और खूबसूरत दुनिया दिखाई है। इनकी जगह कोई नहीं ले सकता है। लेकिन हमें जीवन जीने का सही तरीका और मार्गदर्शन अपने शिक्षक से ही मिलता है और उनके मार्गदर्शन से ही हम अपनी सफ़लता को हासिल करते हैं। जीवन में आने वाली विभिन्न कठिनाइयों को पार करने के लिए , विषम परिस्थितियों में अपने आप को तैयार करने के लिए गुरु ही हमें रास्ता दिखाते हैं। जीवन संघर्ष के लिए हम सबको तैयार करते हैं। चाहे शिक्षक हो या बच्चें हम सबको अपनी काम इमानदारी पूर्वक करते रहना चाहिए तभी हम अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। हम सभी लोगों को अपने अपने गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए।

उक्त कार्यक्रम का संचालन छात्र आर्यन बंजारे द्वारा किया गया। छात्राएं मधु, दीपाली संध्या, काकुन , डाकेश्वरी द्वारा स्वागत गीत एवं अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए विभिन्न कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए उपस्थित गुरुजनों संस्था प्रमुख धर्मेंद्र कश्यप , सीएसी सतीश साहू , बलीराम साहू , ज्वाला साहू , राजकुमार कुर्रे, आसिमा आभा बर्मन , अपर्णा ध्रुव , नम्रता मसीह आदि शिक्षकों को बच्चों द्वारा उपहार दिया गया।

Share this