Share this
N.V.News मुंगेली: सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोरमी के चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि एटीआर क्षेत्र के ग्राम डंगनिया की 31 वर्षीय गर्भवती महिला टिश्वरी मरकाम पति दुजराम कल 28 सितम्बर को प्रसव हेतु 50 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोरमी में भर्ती हुई है। गर्भवती महिला टिश्वरी मरकाम ने तहसीलदार के समक्ष अपने बयान में बताया कि पूरे 09 माह के गर्भकाल में एटीआर क्षेत्र स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र बम्हनी के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक रितेश ठाकुर द्वारा उनका जांच एवं उपचार नहीं किया गया।
चिकित्सा अधिकारी ने इसे गंभीरता से लिया और उनके कार्य को लापरवाही एवं उदासीनता की श्रेणी में मानते हुए ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक रितेश ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने रितेश ठाकुर को 24 घंटे के भीतर स्वयं उपस्थित होकर स्पष्टीकरण का जवाब देने के निर्देश दिए हैं। स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं होने पर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात कही है।