Share this
NV News:- लोरमी, वार्ड 5 के शांति चौक मोहल्ले में नाली का निर्माण मूलभूत सुविधाएं के तहत नगर पंचायत द्वारा किया जा रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि सन 1982 में नगर पंचायत बनने के बाद पहली बार इस गली में नाली का निर्माण हो रहा है। जो कि 3,26849 लागत से लगभग 35 मीटर बनना है। जो भ्रस्टाचार की भेंट चड़ गई है। ठेकेदार को सही काम करने कहे जाने पर वह किसी से नहीं डरने, और कमिशन देकर काम लेने की बात कह रहा है।
मामले को नगर पंचायत के प्रभारी इंजीनियर जयंत साहू फोन से बताए जाने पर कहा गया कि मैं अभी बाहर हूं बाद में आकर देखता हूं। ठेकेदार को काम रोकने कहता हूं। जो कि अभी तक नदारद हैं। बिना क्रासिंग नाली निर्माण का कोई औचित्य नहीं है। नाली में उपयोग किए जाने वाले छड़ 6 एमएम के लगे हैं और सीमेंट सस्ते किस्म के उपयोग किए जा रहे हैं। बिजली भी अवैध रूप से हूकिंग कर लिया गया है। कही पर चौड़ाई कम कहीं 4 इंच ज्यादा है।
मोहल्ले के रहने वाले लोगों ने बताया, रहना हमें है किसी अधिकारियों को या ठेकेदार को यहां नहीं रहना, बरसात में हमें ही झेलना है, अनुभव हीन ठेकेदार के द्वारा कार्य कराया जा रहा है, यह सब बातें मोहल्ले में निवासरत नगर के प्रथम पार्षद बॉडी और विधायक प्रतिनिधि रहे बुधराम ड़ड़सेना द्वारा कही गई है ।
जिन्होंने इसकी बार बार शिकायत सीएम ओ और विधायक धर्मजीत को भी किए हैं। जितने कि राशि स्वीकृति मिली है उतनी राशि में दोनों ओर क्रॉसिंग सहित बहुत अच्छा नाली का निर्माण किया जा सकता है। पानी की सिचाई एक बार भी नहीं हुई है। किसी के आपत्ति नहीं करने पर यहीं ठेकेदार कार्य कर लेते हैं, लेकिन वरिष्ठ व्यक्ती के कहने पर अनदेखा करना न्यायोचित नहीं है। वास्तव में झेलना आम आदमी को पड़ता है ।