Share this
N.V न्यूज़ मुंगेली : भरोसे की जन यात्रा कार्यक्रम में लोगों का प्यार आशीर्वाद मिला। इस दौरान प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को लोगों को बताया गया।उक्त बातें विश्राम गृह परिसर में सम्मान समारोह में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी ने कही।
बनर्जी ने अपनी साइिकल रैली के अनुभव को बांटा। इस अवसर पर लोक कला मंच के कलाकारों ने सुमधुर नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति दी।
जिपं उपाध्यक्ष बनर्जी ने आम जनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा उनके राजनीतिक जीवन की सबसे बड़ी और अमूल्य यात्रा रही है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि इस यात्रा में मुझे ग्रामीण जनों को जानने का अवसर मिला. उनके साथ रहकर ग्रामीण सभ्यता, संस्कृति, लोक कला से परिचय हुआ। उन्होंने कहा लोगों का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकार के कार्यों के प्रति अपार भरोसा है.
जब बेरोजगारी भत्ता लाभार्थी युवा से मिला तो उसने 2500 रुपए मासिक भत्ता को अपनी पढ़ाई के लिए खर्च होना बताया। जब किसान से मिला तो उसने कर्जा माफी और 2500 रुपए में धान खरीदी को बड़ा फैसला बताया। बिजली बिल हाफ, राजीव गांधी भूमिहीन किसान न्याय योजना इत्यादि योजनाओं के लाभार्थियों ने पिछले साढे चार सालों में आए व्यापक बदलाव की कहानी सुनाई।
नपा अध्यक्ष अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी ने कहा कि संघर्ष कभी बेकार नहीं जाती है जो व्यक्ति जितना ज्यादा मेहनत करता है. उसे निश्चित रूप से उस संघर्ष का फल भी मिलता है। कार्यक्रम को पार्षद अरविंद वैष्णव ने संबोधित किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक चंद्रभान बारमते, नपा परिषद अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिल सोनी, श्याम जायसवाल, रूपलाल कोसरे, अरविंद वैष्णव, एजाज खोखर, श्रीनिवास सिंह ठाकुर, संजय जायसवाल, संजय ठाकुर साधु, मकबूल खान, विपिन ठाकुर, निरंजन साहू, सुरेंद्र साहू, संजय चंदेल, अनीश मासीह, जैतराम खांडे, दिलीप बंजारा, नेतराम साहू, मकबूल खान, मंजू शर्मा, नूरजहां, जाहिदा बेगम, कौशल क्षत्रिय, संजय उत्पल, खेमू साहू, पवित्र साहू, उदय मरकाम, मुकेश मिरी, विष्णु जायसवाल, बोगी बारमते, भवानी माथुर, राजा बर्मन, रोहित यादव, हिमालय भारद्वाज, डीपी साहू, अर्जुन बंजारे, कोमल साहू अन्य उपस्थित रहे।