Share this
NV news:- मुंगेली। मुंगेली जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंगारपुर में ग्रामीणों ने सरपंच व सचिव के द्वारा किए गए विकास कार्यों में अनियमितता और भ्रष्टाचार को लेकर मोर्चा खोल दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव के द्वारा किए गए विकास कार्यों में जम कर अनियमितता और भ्रष्टाचार किया गया है।
ग्राम के मोंगरा बाई गबेल ने सरपंच व सचिव के खिलाफ कलेक्टर मुंगेली, जिला पंचायत कार्यालय में शिकायत की है। शिकायत में मनरेगा के तहत आरसीसी नाली निर्माण, सुनीता कोटवार के घर से नाली तक, लागत राशि में बड़ा घोटाला किया गया है। वहीं वर्ष 2022-23 में 15वें वित्त आयोग की राशि में किए गए विकास कार्य में बंदर बांट कर भ्रस्टाचार किया गया है। 15वें वित्त आयोग की राशि का पडकी दुल्लापुर निवासी अपने रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए पूर्व में किए गए खनन का फर्जी दस्तावेज बना कर राशि आहरण कर फर्जीवाड़ा किया है। ग्राम सभा के दौरान पंचायत में हुए अनियमितता और भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर उन्हें सरपंच व सचिव के द्वारा धमकी भी दिया जाता है। ग्रामीणों ने कलेक्टर, जिला पंचायत कार्यालय में सरपंच व सचिव के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
कार्रवाई की जाएगी
पंचायतों में अनियमितता आदि की शिकायत की गई है तो उसकी जांच करा कर उचित कार्रवाई की जाएगी।