मुंगेली न्यूज़: प्रतिभा की कमी नहीं,अवसर और संसाधन की जरूरत-पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष थानेश्वर साहू…NV न्यूज़

Share this

N.V.न्यूज़ लोरमी : लोक सेवा आयोग द्वारा जारी परिणाम में लोरमी में भी चयन हुआ, उन्हें बधाई देने का सिलसिला लगातार चल रहा है, राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू भी नगर के विनय कश्यप को उनके घर बधाई देने पहुचें। विनय कश्यप का डीएसपी के लिए चयनित हुए हैं, परिवार वालों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा ओबीसी समाज में प्रतिभा की कमी नहीं है, सही दिशा में सतत प्रयास से सफ़लता जरूर मिलती है, जरूरत है तो संसाधन और अवसर की जिससे पिछड़े समाज अपना उत्थान कर सके।

प्रदेश की भूपेश सरकार पिछड़े समाज के प्रति संवेदनशील है, और हर सम्भव प्रयास कर रही है, चाहे वह किसान की बात हो या रोजगार की या शिक्षा सभी में उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है डीएसपी में चयन होना, परिवार के साथ समाज और अपने वर्ग को गौरवान्वित किया है ।विनय कश्यप प्रारंभ से ही बहुमुखी प्रतिभा के धनी है शिक्षा के आलावा अन्य क्षेत्र में भी इनकी अच्छी उपलब्धि है।

वे अच्छे क्रिकेट भी खेलते हैं। इनके पिता श्री अरूण कश्यप वकील हैं और किसान पुत्र हैं, और ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष थानेश्वर साहू जी, ओबीसी महासभा प्रदेश प्रभारी वैज्ञानिक कीर्ति कश्यप, पेट्रो केमिकल इंजीनियर वंदना कीर्ति कश्यप डीएसपी पद चयनित विनय कश्यप के निवास जाकर पिता अरुण कश्यप वरिष्ठ अधिवक्ता एवम् पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात किए और बधाई दिए।

Share this