Mungeli News:मुंगेली राजस्व पड़ा सुना,किसान भटक रहा दर-बदर….NV न्यूज़

Share this

N.V.news  :  छत्तीसगढ़ में जिस तरह से राजस्व में बदलाव किया जा रहा है उससे तो यह लगता है कि कहीं भी कोई कार्य में लेट लतीफी नहीं होती होगी लेकिन मुंगेली जिला तो बन गया है लेकिन ग्रामीण एरिया का प्रभाव तो रहेगा ही, जिसका फायदा राजस्व कर्मचारी भरपूर उठा रहे हैं किसी भी कार्य को करवाने में लोगों के पसीने छूट रहे हैं ऐसा क्या है राजस्व में की यहां कोई सुध लेने वाला नहीं ,कर्मचारी आज भी लेट लाटिपी से ही कार्य करते हैं क्या कारण है कि राजस्व में लोगों को भटकना पड़ता है, आखिर इसका जवाब कौन देगा|

मुंगेली राजस्व पड़ा सुना,किसान भटक रहा दर-बदर

मुंगेली जिले में भी हाल ही में राजस्व विभाग में तहसीलदार नायब तहसीलदार सभी का तबादला हो चुका है लेकिन पहले की ही तरह कई अधिकारियों ने जॉइनिंग नहीं किया है जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है और लोग दर-दर भटक रहे हैं कार्यालय में कोई भी अधिकारी नहीं है, और राजस्व का काम पूरा शून्य पड़ा हुआ है आखिर कब तक रहेगा ऐसा हाल, आखिर कब तक प्रशासन सुस्त बैठेगा|

 

Share this