Share this
N.V.News मुंगेली: हम आपको बता दे कि NV News के द्वारा मुंगेली जिले में अवैध रूप से जुआ सट्टा खेलाने वाले अवैध गतिविधियों पर प्रमुखता से खबर चलाया था जिसमे आज मुंगेली साइबर टीम द्वारा जुआ सट्टा खेलाने वालों पर कार्यवाही की है। लगातार हमारे चैनल NV News द्वारा जुआ सट्टा एवं अवैध दारू बेचने वालों के खिलाफ समाचार प्रकाशित किया गया था जिसका असर सत्ता परिवर्तन के बाद दिखा है। मुंगेली साइबर टीम द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है देखने वाली बात यह होगी कि अभी भी जो मुख्य सरगना है उससे मुंगेली पुलिस कोसों दूर है उन पर कार्रवाई होनी बाकी है जो इस व्यापार को मुंगेली जिले में अवैध रूप से संचालित करने व बढ़ावा देने में अहम भूमिका रखते हैं।
खुलेआम चल रहा था दारू सट्टे का कारोबार
जिले में अवैध रूप से दारू बेचने वाले व सट्ट खेलाने वाले के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में मुंगेली पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले 03 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की, जिसमें थाना मुंगेली द्वारा पड़ाव चौक मुंगेली में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले अनिल महिलांग के कब्जे से 5.7 लीटर अवैध देशी शराब, बड़ा बाजार में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी मनहरण तंबोली के कब्जे से 2.3 लीटर अवैध देशी शराब तथा नया बस स्टैण्ड में दबिश देकर अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी मनोज डाहिरे के कब्जे से 5.4 लीटर अवैध देशी शराब जप्तकर आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
सत्ता परिवर्तन के बाद भी कार्रवाई
इसी प्रकार मुंगेली पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 03 व्यक्तियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना पथरिया द्वारा 02 आरोपी तथा थाना चिल्फी पुलिस थाना द्वारा 01 आरोपी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार मुंगेली जिले में अवैध रूप से जुआ सट्टा खेलने वाले 18 आरोपियों के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की गई है। जिसमें थाना मुंगेली द्वारा दाऊ पारा के पास मुंगेली में दबिश देकर सट्टा खेल रहे आरोपी रविन्द्र कुमार पात्रे के कब्जे से राशि 11700/- रूपये, ग्राम रामगढ में दबिश देकर सट्टा खेल रहे आरोपी दौलत राम धृतलहरे के कब्जे से राशि 1210/- रूपये एवं आरोपी योगेश कुमार टंडन के कब्जे से राशि 950/- रूपये, ग्राम विनोबा नगर में दबिश देकर सट्टा खेल रहे आरोपी नरेन्द्र गंधर्व के कब्जे से राशि 1550/- रूपये तथा थाना चिल्फी द्वारा ग्राम मुछेल में दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपी पोकल भास्कर एवं 03 अन्य के कब्जे से राशि 1660/- रूपये, ग्राम रजपालपुर में दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपी धमेन्द्र बंजारो एवं 05 अन्य के कब्जे से जप्त राशि 820/- रूपये तथा ग्राम दाउकापा में दबिश देकर जुआ खेल रहे आरोपी मन्नू साहू एवं 03 अन्य के कब्जे से राशि 730/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई है।