मुंगेली न्यूज: चिरहुला फीडर अन्तर्गत अघोषित अत्यधिक बिजली कटौती से परेशान किसानों ने 7 दिवस के अंदर कार्यवाही न होने पर चक्काजाम की चेतावनी दी- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News मुंगेली: मुंगेली जिला अंतर्गत धपई सबस्टेशन के चिरहुला फीडर के अंतर्गत आने वाले गांवों में रहने वाले किसानों ने कहा कि पिछले 1 माह से लगातार अघोषित बिजली कटौती की जा रही है, चाहे दिन हो रात बिना आंधी तूफान के घंटो तक लाईन बंद किया जाता है एवं 1 फेस लाईट को रातभर बंद किया जा रहा है, जिससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बिजली कटौती के कारण किसानों में काफी आक्रोश है और अपने फसलों को लेकर चिंतित है। 1 फेस रोज कटौती के कारण लो वोल्टेज की समस्या रहती है और लोग गर्मी के कारण रातभर नहीं सो पा रहे।

किसानों ने मुंगेली जिला अंर्तगत धपई सबस्टेशन के चिरहुला फीडर अन्तर्गत आने वाले गांवो में अघोषित अत्यधिक बिजली कटौती बंद कराने एवं तीनों फेस लाइन चालू कराने हेतु कलेक्टर महोदय, अनुविभागीय अधिकारी और कार्यपालन यंत्री मुंगेली को किसानों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया, 7 दिनों के भीतर कार्यवाही न होने की स्थिति में किसानों ने रायपुर रोड चिरहुला में चक्काजाम करने की चेतावनी दी है, किसानों ने कहा कि यह चक्काजाम किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन व प्रशासन की होगी। 

Share this