मुंगेली न्यूज़: कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ईडी के एक पक्षीय कार्यवाही के विरोध में पुतला जलाया…NV न्यूज़

Share this

NV News मुंगेली: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज कांग्रेसियों ने कहा मुंगेली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ED के द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई के विरोध में आज जिला अध्यक्ष सागर बैंस एवं शहर अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा के नेतृत्व में पड़ाव चौक में पुतला दहन किया गया,

दिलीप बंजारा,स्वतंत्र मिश्रा ने बताया पिछले 15 साल भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में रही है क्या-क्या घोटाले नही हुए, आज तक घोटाले में कोई भी ED को नजर नहीं आया ,केंद्र सरकार के इशारे में चलने वाली ED लगातार कांग्रेसियों के यहां छापे मार रही है, इन्हें मालूम है छत्तीसगढ़ में 2024 में फिर से भूपेश बघेल की सरकार बन रही है और चुकी इनके पास विरोध करने के लिए कुछ बचा नहीं है,

कांग्रेसियों ने आगे बताया सभी को पता है केंद्र में बैठी मोदी सरकार के इशारे पर ED एवं अन्य सरकारी एजेंसियां चल रही है, जिसका विरोध पूरे प्रदेश में पुतला दहन करके किया गया। उक्त कार्यक्रम में दिलीप बंजारा,श्याम जयसवाल सदस्य संनिर्माण मंडल, संजय सोनवानी प्रदेश उपाध्यक्ष SC प्रकोष्ठ,संजय यादव, ब्लॉक अध्यक्ष रामचंद्र साहू राजेश छेदईया युवा जिलाध्यक्ष,पार्षद गण,रोहित शुक्ला संजय सिंह,राहुल कुर्रे,श्रीनिवास ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष,देवेंद्र वैष्णव, उपाध्यक्ष, जय सोनी संजय दुबे ,गौरव जैन ,स्वर्ण सिंह, इंद्रजीत सिंह कुर्रे जिलाध्यक्ष SC प्रकोष्ट,सूर्यपाल गर्ग ,राजेश सोनी,जलेश यादव, बृजेश सिंह ,सूरज मंगलानी,राजा माणिक मो कलीम,नौशाद खान राम तलरेजा,आयुष सिंह,नामदेब बंजारा दादू मल्लाह थानू सिंह राजपूत, नवनीत शुक्ला नीरज यादव महेंद्र यादव नागेश गुप्ता, बशीर शेख सूरज डिसूजा सोनू सिंह आबिद कुरैशी दीपक जायसवाल सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Share this