मुंगेली न्यूज़: प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ शिकायत, जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के आदेश…NV न्यूज़

Share this

N.V. न्यूज़ मुंगेली : मुंगेली जिले से बड़ी खबर सामने आई है जहां शिक्षा विभाग के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  टेमरी के  प्रभारी प्राचार्य के ऊपर हुआ शिकायत, जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया जांच का आदेश, प्रभारी प्राचार्य के ऊपर  कई प्रकार के आरोप लगाते हुए शिकायत किया गया है|

प्रभारी प्राचार्य के ऊपर वित्तीय व्यवस्था का दुरुपयोग, प्रैक्टिकल परीक्षा हेतु 50 से 60 रुपए प्रति बच्चों से राशि ली गई, व बिना अनुमति के ₹20 प्रति छात्र से राशि वसूल कर सामान्य ज्ञान परीक्षा आयोजित किया गया था जिसकी कोई अनुमति नहीं ली गई थी इसके लिए जांच आदेश की मांग की गई थी जो जांच अधिकारियों द्वारा 26.2.2024 को समय 11:30 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टेमरी जिला मुंगेली में किया जाएगा,

प्रभारी प्राचार्य जिसके संबंध में कुछ इस प्रकार शिकायत

01. प्रभारी प्राचार्य के द्वारा विद्यालय आने-जाने का समय निर्धारित नहीं है, प्रायः देर से आते हैं और जल्दी चले जाते हैं, जबकि ऑफिस कार्य के लिए क्लर्क नियुक्त है।

02. प्रभारी प्राचार्य के द्वारा लगातार क्लास नहीं लेते हैं, जबकि महत्वपूर्ण विषय रसायन है। कक्षा नवमीं विषय संस्कृत का परीक्षा मूल्यांकन बच्चों के द्वारा करवाया जाता है, स्वयं नहीं करते हैं।

03. विद्यालय में साफ-सफाई, रंग-रोगन, स्लोगन तथा शौचालय की स्थिति अत्यंत खराब है। साथ ही बिजली का तार एवं बोर्ड खुला हुआ है, जिस पर कोई ध्यान नहीं देते हैं।

04. विद्यालय में कार्यरत कर्मचारी का परिचय एवं सेट-अप की जानकारी तथा बच्चों का कक्षावार, जाति वार दर्ज संख्या, राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत दीवार में अंकित नहीं

05. प्रभारी प्राचार्य समस्त पास बुक, चैक बुक, कैश बुक पंजी एवं अन्य दस्तावेज अपने घर में रखे हैं। बैंक से राशि आहरण स्वयं करते हैं। क्लर्क से इनका कोई मतलब नहीं है।

06.बिना सूचना के गायब रहते हैं और विद्यालय का अधिकांश प्रभार जूनियर को दिया गया है।

07. वित्तीय व्यवस्था का दुरुपयोग हो रहा है। आवश्यक कार्यों में व्यय नहीं किया जाता है। यहीं बिना प्रस्ताव, बैठक के राशि का आहरण कर अधिक खर्च बताया जाता है,

08.मेडिकल अवकाश में रहने वाले कर्मचारी का बिना सर्टिफिकेट का वेतन जमा करवाया गया। मेडिकल
सर्टिफिकेट बाद में जमा कराया गया। छात्रों के साथ गाली-गलौच, दुर्व्यवहार किया जाता है तथा स्टॉफ में भी बिल्कुल तालमेल नहीं है।

स्कूल में शिक्षिकाओं एवं बालिकाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है

इस प्रकार की शिकायत शिकायतकर्ता के द्वारा की गई है देखने वाली बात यह होगी कि जांच में क्या निकाल कर आता है जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच का आदेश किया गया है जिसकी जांच के लिए 26.02.2024 को जांच अधिकारियों द्वारा जांच किया जाएगा,

यह शिकायतें काफी गंभीर हैं और स्कूल की निर्देशिका का उल्लंघन करती हैं। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेशित जांच का निष्पादन करना महत्वपूर्ण होगा ताकि इस मामले में न्याय और कानून का पालन किया जा सके। जांच अधिकारियों को सम्पूर्ण और विस्तृत जाँच करके उपयुक्त कार्रवाई की आवश्यकता होगी, ताकि ऐसे कार्यों का पुनः प्रबंधन में सुधार किया जा सके और स्कूली वातावरण में सुधार हो सके।

Share this