मुंगेली न्यूज़: नालियों के भेंट चढ़ा आगर नदी, सुध लेने वाला कोई नहीं…NV न्यूज़

Share this
N.V. न्यूज़ मुंगेली : मुंगेली जिले की पहचान कहे जाने वाली आगर नदी जो मुंगेली जिला के बीचो बीच नगर से निकलने वाली नदी है जो इन दिनों नालियों के सहारे ही जीवित है शहर के चारों दिशाओं से नालियों का पानी नदियों में बह रहा है साथ ही कूड़ा कचरा डालने का केंद्र बन गया है
आगर नदी मुंगेली जिले के लिए जीवनदायिनी है कहते हैं कि जल ही जीवन है उसी प्रकार मुंगेली जिले के लिए यह नदी वरदान के समान है जो कि मुंगेली में अभी तक पानी के लिए लोगों को नहीं तड़पना पड़ा है जिसका कारण सिर्फ आगर नदी ही है लेकिन आज स्थिति बदतर होते जा रही है क्योंकि इस नदी का सुध लेने वाला कोई नहीं,आगर नदी को लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधि गंभीर नहीं है। लोगों ने कहा आगर नदी सिमटते जा रहा है।
नगर के बीचोबीच आगर नदी है। घरों की नालियों का पानी और उद्योग से निकालने वाली गंदगी सीधे नदी में जाकर मिल जा रही है। नदी में बढ़ती गंदगी को लेकर नगर पालिका परिषद, जिला प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गई है परिणाम स्वरूप इसकी अस्तित्व खतरे में है। भाजपा और कांग्रेस पार्टी से नेता विधायक , सांसद ,नगरपालिका अध्यक्ष ,चुनाव जीत कर आए परंतु इसके संरक्षण के लिए कोई पहल नहीं किया। वही शहर के कोई भी समाजिक संस्था भी आगर नदी को बचाने का किसी तरह से प्रयास नहीं की जा रही है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते आगर नदी की अस्तित्व पर ध्यान नहीं दिया गया तो इसके अस्तित्व संकट में आने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

 

 

Share this