Mungeli Breaking: लाठी से पीट पीट कर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार- NV News

Share this

N.V.News मुंगेली: मुंगेली जिले के ग्राम सँगवाकापा में 3 अप्रैल को पुरानी रंजिश को लेकर हत्या मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी सुखचंद यादव पिता धनुष यादव उम्र 45 साल निवासी संगवाकापा को गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड में भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक मुंगेली गिरिजा शंकर जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सालिकराम घृतलहरे के मार्ग दर्शन एवं निर्देशन में थाना प्रभारी मुंगेली एवं टीम द्वारा हत्या के आरोपी सुखचंद यादव पिता धनुष यादव उम्र 45 साल साकिन संगवाकापा को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 1 अप्रेल को पुराने रंजिश पर शासकिय गौठान संगवाकापा पीपल पेड के पास आरोपी सुखचंद यादव पिता धनुष यादव उम्र 45 साल साकिन संगवाकापा ने मृतक मालिकराम श्रीवास पिता तपन यादव उम्र 45 साल साकिन संगवाकापा को मां बहन की गंदी गंदी गाली व जान से मारने की धमकी देते हुये बॉस की डण्डा (लाठी) से पाँच छः बार सीर में मारकर प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाया जिससे उसकी सीर फटने से खून निकला बीच बचाव मुन्नी बाई यादव आयी तो उस भी मारपीट कर कमर व बाये हाथ में चोट पहुंचाया।

सूचना पाकर प्रार्थी कलम श्रीवास, गवाह रजनी बाई श्रीवास मिललाल, संरपंच होरीलाल व अन्य ने मालिकराम श्रीवास को एम्बुलेस से जिला अस्पताल मुंगेली ले गये जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल मुंगेली से सिम्स बिलासपुर रिफर किये जहा ईलाज के दौरान मालिकराम श्रीवास की 1 अप्रेल को 12:45 बजे मृत्यू हो गया। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

जांच में पुलिस को मिले सबूत

पंचनामा कार्यवाही एवं घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना स्थल से खून आलूदा से घटना स्थल के पास की सादी मिट्टी जप्ती कार्यवाही की जाकर आरोपी सुखचंद यादव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर गवाहो को तलब कर उनकी उपस्थिति में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने मेमोरेण्डम कथन में दिनांक घटना समय को आरोपी ने बॉस के डण्डा से सिर में मारपीट कर प्राणघात हमला कर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दिया है। एवं घटना में प्रयोग बॉस की डण्डा को गवाहो के समक्ष आरोपी सुखचंद यादव के पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर वजह सबुत में कब्जा पुलिस लिया गया है। विवेचना पर आरोपी के विरूद्ध अपराध सदर धारा के तहत अपराध सबुत पाये जाने पर 03 अप्रेल के 1 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय प्रस्तुत कर न्याययिक रिमांड में भेजा गया।

सिटी कोतवाली मुंगेली के थाना प्रभारी निरीक्षक तेजनाथ सिंह, भुवन चतुर्वेदी, मनोज टंडन, मुकेश ठाकुर, एमआर बबीता श्रीवास्तव, टेक सिंह साहू, विकास ठाकुर, परमेश्वर जांगड़े, दुर्गेश यादव, योगेश यादव, बुदेल पटेल, टिकेश्वर की अहम भूमिका रही।

Share this