मुंगेली ब्रेकिंग: विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन मुंगेली जिले के ग्राम पंचायत सुरेठा में संपन्न हुआ- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News मुंगेली: पूरे देश में भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के प्रयासों को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचे। इसी तारतम्य में मुंगेली जिले के ग्राम पंचायत सुरेठा में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा दिनांक 31/12/2023 को मनाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों जैसे शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, आंगनवाड़ी विभाग, मितानिन आयुष्मान कार्ड, पशु चिकित्सा विभाग,कौशल विभाग, चिकित्सा विभाग ,आधार कार्ड विभाग, पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना आदि का इष्टाल लगाकर लोगों की समस्यायों का तुरंत निदान किया जा रहा था।

कार्यक्रम का मुख्य अतिथि मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहल्ले द्वारा शासन के विभिन्न योजनाओं जैसे पी एम आवास ,प्रधानमंत्री सड़क योजना, जल योजना आदि की जानकारी प्रदान करते हुए गोद भराई का कार्यक्रम, उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन वितरण करते हुए एवं उपस्थित सभी लोगों को संकल्प कराया गया। जिला पंचायत सदस्य रजनी मानिक सोनवानी के द्वारा महिलाओं को मिलने वाली बहुत सारी सुविधायो की जानकारी दी गई जिसमें महतारी वंदन योजना , सुकन्या समृद्धि योजना आदि की जानकारी दी गई। सरपंच श्री राधेश्याम निषाद जी द्वारा गांव की समस्याओं को अवगत कराते हुए ग्रामवासियों को लाभ प्राप्त हितग्राहियों से विस्तृत जानकारी दी गई। साथी बच्चों द्वारा मनमोहक देशभक्ति, कर्मा, पंथी सुआ, शिव तांडव, रानी लक्ष्मी बाई एवम् रानी लक्ष्मी बाई कौशल प्रशिक्षण नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम में सहयोग नेतराम कुर्रे ,शशि प्रभा सोनी ,मनोज कुमार अंचल, मोहनलाल श्रीवास ,खुशबू दुबे, विलिन बेन, लक्ष्मी पाटले, ज्योति कंवर ,अजय कुमार देवांगन, ईश्वर प्रसाद देवांगन ,अरुण कुमार बघेल ,रोहिणी बंजारे, ज्योति राय, ओमकार बर्मन, संध्या देवांगन ,राधिका देवांगन, युवराज पटेल, श्यामा देवांगन आदि शिक्षकों की सहयोग रहा। साथी ही डीपी देवांगन, राधाचरण ठाकुर पूर्व सरपंच ,छेदीलाल निषाद ,धर्मराज निषाद ,विष्णु निषाद ,गोरेलाल निषाद देवचरण निषाद ,महेश पटेल,आशा श्रीवास, कुंती, श्रीबाई, कुमारी बाई, सुनीता बाई एवम गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।

Share this