Share this
N.V. न्यूज़ मुंगेली : छत्तीसगढ़ शासन श्रम विभाग के छत्तीसगढ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत निर्माणी श्रमिकों के पंजीयन हेतु कलेक्टर राहुल देव एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दशरथ सिंह राजपूत के निर्देशानुसार मुंगेली जिले के विकासखंड मुंगेली, लोरमी, पथरिया के जनपद सभाकक्ष में ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों एवं पंचायत सचिवों को श्रम विभाग के मोबाईल एप्लीकेशन श्रमेव जयते के माध्यम से पंजीयन एवं योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीयन श्रमेव जयते मोबाईल एप्लीकेशन के माध्यम से करने हेतु निर्देशित किया गया।
श्रमिक पंजीयन एवं विभिन्न योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु जिला प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 8641002203 एवं श्रम विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 1800-233-2021 या कार्यालय श्रम पदाधिकारी, कलेक्टोरेट परिसर कक्ष क्रमांक 252/253 करही जिला मुंगेली में सम्पर्क कर लाभ प्राप्त कर सकते है।