Mungeli breaking: लोरमी–मुंगेली में ‘तीसरी आँख’, अपराध पर कसी नकेल…NV News

Share this

मुंगेली ब्रेकिंग। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए अब लोरमी और मुंगेली पूरी तरह से ‘तीसरी आँख’ की निगरानी में आ गए हैं। गुरुवार सुबह 6 बजे से शहर की हर गली, चौक और प्रमुख बाजारों में सीसीटीवी कैमरे चालू कर दिए गए हैं। इन कैमरों के जरिए पुलिस अब 24 घंटे हर गतिविधि पर नजर रखेगी।

 

इस हाईटेक निगरानी प्रणाली का शुभारंभ उप मुख्यमंत्री अरुण साव के निर्देश पर किया गया। जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि यह पहल अपराधों पर लगाम लगाने और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि कैमरों के माध्यम से संदिग्ध गतिविधियों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस तुरंत कार्रवाई कर सकेगी।

एसपी पटेल ने बताया कि,पहले चरण में मुख्य चौक, बस स्टैंड, बाजार क्षेत्र, स्कूलों और सरकारी दफ्तरों के आस-पास करीब 300 से अधिक हाई-रेजॉल्यूशन कैमरे लगाए गए हैं। अगले चरण में नगर के बाहरी इलाकों और कॉलोनियों को भी इस सिस्टम से जोड़ा जाएगा। उन्होंने उप मुख्यमंत्री अरुण साव का आभार जताते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन से यह योजना बहुत तेजी से पूरी हुई है।

उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि प्रदेश सरकार आम नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे भी इस व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

शहरवासियों में इस नई पहल को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। कई नागरिकों ने इसे स्वागतयोग्य कदम बताते हुए कहा कि इससे चोरी, छेड़छाड़ और सड़क हादसों जैसे मामलों में कमी आएगी। वहीं, व्यापारियों ने भी उम्मीद जताई है कि निगरानी व्यवस्था से बाजारों में सुरक्षा और भरोसा दोनों बढ़ेंगे।

‘तीसरी आँख’ योजना के तहत कैमरों का नियंत्रण शहर के पुलिस कंट्रोल रूम से किया जा रहा है, जहां 24 घंटे कर्मी निगरानी पर तैनात रहेंगे। प्रशासन का कहना है कि भविष्य में इस प्रणाली को एआई बेस्ड अलर्ट सिस्टम से भी जोड़ा जाएगा, ताकि किसी भी अपराध की रोकथाम पहले ही की जा सके।

Share this

You may have missed