Mungeli breaking: टाटा मैजिक चोर गिरफ्तार, लाखों की संपत्ति बरामद…NV News 

Share this

Mungeli breaking: जिले की सरगांव पुलिस ने वाहन चोरी के एक मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने टाटा मैजिक वाहन चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर 2.80 लाख रुपये की चोरी की संपत्ति बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में की गई, जिससे क्षेत्र में बढ़ते वाहन चोरी के मामलों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

जानकारी अनुसार, आरोपी संजय पटेल (43 वर्ष), निवासी बिरकोना, जिला बिलासपुर, ने कुछ दिन पहले सरगांव क्षेत्र से एक टाटा मैजिक (वाहन क्रमांक CG-12 BD 8335) चोरी की थी। वाहन की कीमत करीब 2.50 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की, तो सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी की पहचान की गई।

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धरदबोचा। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात कबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर चोरी की गई टाटा मैजिक के साथ होंडा साइन मोटरसाइकिल भी बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 30 हजार रुपये बताई जा रही है। इस तरह कुल 2.80 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।

एसपी भोजराम पटेल ने बताया कि जिले में वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने सरगांव पुलिस टीम की तत्परता और सतर्कता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि आम नागरिकों की संपत्ति सुरक्षित रह सके।

इस पूरे अभियान में थाना प्रभारी सरगांव, सहायक उपनिरीक्षक और पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 379 (चोरी) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Share this