Mungeli Breaking: ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ आंदोलन पर बवाल, वायरल वीडियो से मची सनसनी…NV News 

Share this

Mungeli Breaking: कांग्रेस का प्रदेश स्तरीय आंदोलन “वोट चोर- गद्दी छोड़” अब सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा में है। मुंगेली में आयोजित इस कार्यक्रम का एक वीडियो गुरुवार सुबह 9 बजे से वायरल हो गया, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। वीडियो में कथित तौर पर भीड़ जुटाने के लिए मजदूरों और महिलाओं को पैसे देने की बात सामने आई है।

सूत्रों के मुताबिक, वीडियो में कुछ महिलाएं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 100 रुपये की बजाय 300 रुपये मांगते हुए दिख रही हैं। वहीं, कुछ मजदूरों को दिनभर की रोज़ी-रोटी के बहाने बुलाए जाने का दावा भी किया जा रहा है। यह वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस और विपक्षी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है।

स्थानीय भाजपा नेताओं ने इस वीडियो को कांग्रेस की “जनता को गुमराह करने की राजनीति” करार देते हुए कहा कि यह आंदोलन जनता के असली समर्थन से नहीं, बल्कि पैसों के दम पर चलाया जा रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष ने बयान जारी कर कहा, “कांग्रेस आंदोलन के नाम पर नाटक कर रही है। जनता अब इनके असली चेहरे को पहचान चुकी है।”

वहीं, कांग्रेस नेताओं ने इन आरोपों को साजिश बताते हुए पलटवार किया। उनका कहना है कि भाजपा भ्रम फैलाने के लिए फर्जी वीडियो वायरल कर रही है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा, “हमारा आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण और जनता के समर्थन से हो रहा है। यह वीडियो एडिट किया गया है और जल्द ही इसकी शिकायत साइबर सेल में दर्ज कराई जाएगी।”

इस बीच, पुलिस ने भी मामले का संज्ञान लिया है। मुंगेली पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है और यदि पैसे बांटने की पुष्टि होती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

राज्य की राजनीति में यह वीडियो नई हलचल पैदा कर रहा है। कांग्रेस जहां इसे जनता की “जनभावना की जीत” बता रही है, वहीं विपक्ष इसे “पैसे के सहारे आंदोलन” करार दे रहा है। आने वाले दिनों में इस मामले पर और भी खुलासे होने की संभावना है, जिससे आगामी चुनावी माहौल और गरमा सकता है।

Share this