Share this
मुंगेली: जिले में राइस मिलर्स के द्वारा निर्धारित धान का उठाव के टारगेट को पूरा नहीं किया गया है, जिसको लेकर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर किया है। साथ ही 3 दिनों के भीतर जवाब मांगा है। कस्टम मिलिंग हेतु धान उठाव की धीमी गति पर 7 राइस मिलर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जारी नोटिस के अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में उपार्जित धान के निराकरण के लिए समितियों और संग्रहण केन्द्रों में उपलब्ध धान का कस्टम मिलिंग हेतु उठाव के लिए डी.ओ. जारी किया गया था, परंतु 22 अगस्त की स्थिति में जारी डी.ओ. के खिलाफ धान उठाव और चावल जमा नहीं किया गया।
वहीं इस पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए गनपती फूड प्रोडक्ट, सिद्धी राइस इंडस्ट्रीज, उपलेटा राइस मिल, वर्धमान मिलिंग इंडस्ट्रीज, राज मिलिंग इंडस्ट्रीज और दीपक राइस मिल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. वहीं 3 दिन के अंतर्गत उल्लेखित मात्रा में चावल जमा करना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
जिला खाद्य अधिकारी देवेंद्र कुमार बग्गा ने बताया कि, बिना उचित कारण के चावल जमा नहीं किए जाने की स्थिति में छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उत्पादन 2016 आदेश के प्रावधानों के तहत प्रकरण दर्ज कर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।