Share this
N.V.News मुंगेली: प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन मुंगेली के द्वारा भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के जयंती नगर के सबसे बड़े शासकीय शाला बी आर साव उत्कृष्ट शाला मुंगेली के बच्चो के बीच मनाया गया। जिसमें शाला के बच्चों को संस्था के द्वारा कॉपी पेन और पेन बॉक्स भेंट किया गया।
संस्था की ओर से रामकिंकर सिंह ने बच्चों को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी संघर्ष, उनके समाज के प्रति किए गए कार्यों और आदर्शो को आत्मसार करते हुए आगे चलकर अपने परिवार, समाज और देश को आगे बढ़ाने की अपील की। साथ ही उनके उन्होंने कहा कि शिक्षा के बल पर ही आपको परिवार,समाज और देश में सम्मान दिला सकता हैं। एक शिक्षित व्यक्ति ही अच्छे समाज का निर्माण के सकता हैं।
इस अवसर पर संस्था के रामकिंकर सिंह, आशीष सोनी, शाला के शिक्षक गण राजेन्द्र क्षत्री (उप प्राचार्य), शकुन्तला राजपूत (प्रधान पाठक), सन्तोष साहू, तृप्ति सोनी, एल पी पाटले, रोहित दिवाकर, विष्णु टण्डन,कैलाश सिंह क्षत्री, रवि राज आडिल, टी एस साहू सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहें।