Mungeli breaking : पंचायत की मर्यादा तार-तार, सरपंच घुसा महिला के घर, कर रहा था अश्लील हरकत जानिए पूरा मामला

Share this
NV news Mungeli breaking : पंचायत की मर्यादा तार-तार,जिले के सिटी कोतवाली(city Kotwali)क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जगताकापा (panchayat jagatakapa ) की महिला निवासी ने सरपंच इंदल मरकाम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता चंदा बाई पिता विश्वराम निर्मलकर ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि दिनांक 30 अगस्त 2025 की शाम करीब 6 बजे जब वह अपने घर पर अकेली थी, तभी सरपंच इंदल मरकाम नशे की हालत में जबरन उसके घर घुस आया।
शिकायत के अनुसार, आरोपी सरपंच ने घर में घुसकर दरवाजा बंद कर दिया और उसके साथ मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ने का प्रयास किया। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उससे जबरदस्ती करने की कोशिश की और विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता ने बताया कि किसी तरह से छूटकर वह अपने पुराने घर की ओर भागी और वहां मौजूद अपने चाचा चाची मानू, चंदिका एवं अन्य ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। अगले दिन महिला ने अपने परिजनों के साथ सिटी कोतवाली पहुंचकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मुंगेली थाना पहुंची महिलाएं
महिलाओं ने सरपंच के करतूत के बारे में हमारे NV News के रिपोर्टर को बताई अपनी दर्द भरी दास्तां, गांव मे सभी महिलाएं सरपंच से परेशान रहती थी,क्योंकि सरपंच की नियत बहुत खराब है, वह जब भी महिलाओं को देखता था, कुछ न कुछ कमेंट करता था, और महिलाओं से कहता “देबे का”महिलाओं ने हमारे रिपोर्टर से कहा हम सभी महिलाएं बहुत परेशान थी, क्योंकि सरपंच नशे की हालत में किसी ना किसी महिला के घर घुसने का प्रयास करता था, गांव के सभी लोग ट्रैक्टर में पहुंचे शिकायत करने सिटी कोतवाली थाना मुंगेली पहुंचे है
पीड़िता ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई कर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गांव में आक्रोश का माहौल है और ग्रामीणों ने भी सख्त कार्रवाई की मांग की है।